करना है आराम नहीं !
बिना श्रम के इस जग में ,
मिलता है , परिणाम नहीं !
दृढ़ इच्छा से लक्ष्य सिद्धि तक ,
करना है , आयास सदा !
ईर्ष्या, द्वेष और आलस का ,
मन में रखना , भाव नहीं !
डट कर हमको , लग जाना है ,
श्रम तपस्या , के पथ पर !
लक्ष्य प्राप्ति तक , अब हमको ,
करना है आराम नहीं !
श्रम साधक को इस जग में ,
करना है विश्राम नहीं !!!!!
राम प्रताप वर्मा
गोंडा , उत्तर प्रदेश।
हमसे जुड़ें