Pushp Ki Abhilasha- Makhanlal Chaturvedi || पुष्प की अभिलाषा-माखन लाल चतुर्वेदी -हिन्दी काव्य कोश


चाह नहीं मैं सुरबाला के
गहनों में गूँथा जाऊँ

चाह नहीं, प्रेमी-माला में
बिंध प्यारी को ललचाऊँ

चाह नहीं, सम्राटों के शव
पर हे हरि, डाला जाऊँ

चाह नहीं, देवों के सिर पर
चढ़ूँ भाग्य पर इठलाऊँ

मुझे तोड़ लेना वनमाली
उस पथ पर देना तुम फेंक

मातृभूमि पर शीश चढ़ाने
जिस पर जावें वीर अनेक ।।


Read More :)

Makhanlal Chaturvedi Poems

Makhanlal Chaturvedi Poetry in Hindi

हिंदी कविता पुष्प की अभिलाषा
पुष्प की अभिलाषा का भावार्थ
पुष्प की अभिलाषा प्रश्न उत्तर
पुष्प की अभिलाषा कवि परिचय
Makhanlal Chaturvedi Kavita
पुष्प की अभिलाषा Hindi Poem Summary