चाह नहीं मैं सुरबाला के
गहनों में गूँथा जाऊँ
चाह नहीं, प्रेमी-माला में
बिंध प्यारी को ललचाऊँ
चाह नहीं, सम्राटों के शव
पर हे हरि, डाला जाऊँ
चाह नहीं, देवों के सिर पर
चढ़ूँ भाग्य पर इठलाऊँ
मुझे तोड़ लेना वनमाली
उस पथ पर देना तुम फेंक
मातृभूमि पर शीश चढ़ाने
जिस पर जावें वीर अनेक ।।
Read More :)
- बशीर बद्र के 100 चुनिंदा शेर
- कृष्ण की चेतावनी/रामधारी सिंह दिनकर
- सामने का वह सब/विनय दुबे
- हे भारत के राम जगो मैं तुम्हें जगाने आया हूँ / आशुतोष राणा
- हो गई है पीर पर्वत सी पिघलनी चाहिए/दुष्यंत कुमार
- हम कौन थे! क्या हो गये हैं/मैथलीशरण गुप्त
Makhanlal Chaturvedi Poems
Makhanlal Chaturvedi Poetry in Hindi
हिंदी कविता पुष्प की अभिलाषा
पुष्प की अभिलाषा का भावार्थ
पुष्प की अभिलाषा प्रश्न उत्तर
पुष्प की अभिलाषा कवि परिचय
Makhanlal Chaturvedi Kavita
पुष्प की अभिलाषा Hindi Poem Summary
हमसे जुड़ें