शारदा अरोरा

  

शारदा अरोरा  

शारदा अरोरा
जन्म ७ -११-१९५६ 
जन्म-स्थान किच्छा , उत्तराखंड 
शिक्षा - किच्छा , रूद्रपुर व पंतनगर यूनिवर्सिटी से बी.एस.सी. होमसाइंस
वैवाहिक जीवन के छत्तीस साल नैनीताल की सुरम्य वादियों में गुजरे।अभी रूद्रपुर ठिकाना है । लेखन का आरम्भ बच्चों के कालेज के लिये घर छोड़ने पर २००६ से हुआ।एकाकी मन ने कलम उठा ली ।’ मानसिक अवसाद से कैसे बचें ‘ पुस्तिका लिखी ।ज्योतिपर्व प्रकाशन की  ‘ शब्द सँवाद ‘ पुस्तक में २२ ब्लॉगरस की ११,११ कविताओं के साथ मेरी कविताएँ भी छपीं । २००८ में ‘ सफ़र के सजदे में ‘ नाम से कविताओं का ब्लॉग लिखना शुरू किया । बाद में दो और ब्लॉग बनाए ।’ गीत- ग़ज़ल ‘ गीतों और ग़ज़लों के लिए और ‘ जीवन यात्रा , एक दृष्टिकोण ‘ आर्टिकल लिखने के लिए बनाया ।समाचार पत्रों व पत्रिकाओं में कविताएँ छपीं । कुछ समाचार पत्रों ने स्वतः ही ब्लॉग से लेख लेकर छापे ।मेरा लेखन कर्म , आशा और उत्साह की उँगली पकड़ना चाहता है और उग्रवादी ताकतों का हृदय परिवर्तन चाहता है ।  
 

 

रचनाएँ 

कविताएँ 

रचनाएँ जोड़ी जा रही हैं ..   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ